¡Sorpréndeme!

Delhi Pollution: देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा दिल्ली| AQI inDelhi-Noida

2022-11-07 2 Dailymotion

Delhi Pollution: मौसमी परिस्थितियों के अनुकूल होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में लगातार दूसरे दिन सुधार हुआ। सुधार होते ही केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता एजेंसी सीएक्यूएम ने ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) का चौथा चरण वापस लेने की घोषणा कर दी। इससे दिल्ली-एनसीआर में गैर बीएस-6 हल्के वाहनों व ट्रकों को प्रवेश की अनुमति मिल जाएगी। जरूरी निर्माण कार्य भी कराए जा सकेंगे।
#delhiairpollution #airqualityindex #delhi #delhincr